मुंबई। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ के नतीजों से शेयर बाजार में आज निवेशकों में हताशा देखी गई और चौतरफा बिकवाली के बीच सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स दो प्रतिशत लुढ़क गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 405 अंक की गिरावट के साथ खुला और कारोबार बंद होते समय गुरुवार की तुलना में 983.58 अंक यानी 1.98 प्रतिशत नीचे 48,782.36 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले चार दिन में सेंसेक्स 1,885 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 263.80 अंक यानी 1.77 प्रतिशत की गिरावट में 14,631.10 अंक पर बंद हुआ।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आठवें और अंतिम चरण का मतदान गुरुवार शाम समाप्त हो गया। मतदान के बाद जारी अधिकतर एग्जिट पोल के परिणामो में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े से दूर दिख रही है। इससे आज बाजार में निराशा का माहौल रहा।
बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई। ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और टेक समूहों ने भी बाजार पर दबाव बनाया। तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली देखी गई। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने कम बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.65 प्रतिशत टूटकर 20,312.20 अंक पर और स्मॉलकैप 0.07 फीसदी फिसलकर 21,670.11 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की 30 में से 26 और निफ्टी की 50 में से 38 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुये। सेंसेक्स में एचडीएपफसी का शेयर 4.38 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक का 4.09 प्रतिशत लुढ़क गया। आईसीआईसीआई बैंक में 3.36 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 3.24 फीसदी, एशियन पेंट्स में 2.81 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.80 फीसदी गिरावट रही। टीसीएस का शेयर 2.40 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलिवर का 2.29 प्रतिशत टूट गया।
वित्तीय परिणामों से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.42 प्रतिशत गिर गया। मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी एक से दो प्रतिशत के बीच टूटे। ओएनजीसी का शेयर 4.32 प्रतिशत, सनफार्मा का 1.57 प्रतिशत और डॉ रेड्डीज लैब का 1.23 प्रतिशत चढ़ा।
लगभग सभी प्रमुख एशियाई शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुये। हांगकांग का हैंगसेंग 1.97 प्रतिशत, जापान का निक्केई तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.83 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.81 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.35 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09 प्रतिशत मजबूत हुआ।
सेंसेक्स 405.05 अंक टूटकर 49,360.89 अंक पर खुला और पूरे दिन लाल निशान में बना रहा। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 49,569.42 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले यह 48,698.08 अंक तक गोता लगा गया। अंत में गत दिवस के मुकाबले 1.98 फीसदी नीचे 48,782.36 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 3,115 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,353 के शेयर हरे निशान में और 1,590 के लाल निशान में बंद हुये। शेष 172 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार—चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। निफ्टी 147.55 अंक पर खुला। यह उपर 14,855.45 अंक तक और नीचे 14,601.70 अंक तक गया। अंत में गुरुवार के मुकाबले 1.77 प्रतिशत नीचे 14,631.10 अंक पर बंद हुआ।