मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच कृषि विधेयक को लेकर जारी घमासान तथा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली के दबाव में सोमवार को कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार भी धराशायी हो गए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गिरावट के साथ 38,812.69 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान अपराह्न करीब दो बजे यह 740.47 अंक यानी 1.91 फीसदी टूटकर 38,105.35 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की मात्र तीन कंपनियां कोटक बैंक, टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में इस वक्त तेजी दर्ज की गयी। शेष सभी कंपनियों में बिकवाली का जोर है।
निफ्टी का भी यही हाल रहा। यह भी गिरावट में 11,503.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान दो बजे के करीब यह भी 2.13 फीसदी यानी 245.05 अंक फिसलकर 11,259.90 अंक पर आ गया। निफ्टी की 50 में से मात्र तीन कंपनियों कोटक बैंक, टीसीएस और इंफोसिस में इस वक्त तेजी रही और 47 गिरावट के दबाव में रहीं।