मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर बैंकिंग, वित्त, तेल एवं गैस, रियलटी और धातु समूूह की कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 449 अंक और एनएसई का निफ्टी 111 अंक चमक गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 448.62 अंंक चमक कर 40431.60 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 110.60 अंक चढ़कर 11873.05 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कुछ नरम रही लेकिन बीएसई का मिडकैप 0.58 प्रतिशत चढ़कर 14705.85 अंक पर और समॉलकैप 0.43 प्रतिशत बढ़कर 14850.88 अंक पर रहा।
बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें बैंकिंग 3.35 प्रतिशत, वित्त 2.63 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.82 प्रतिशत, रियलटी 1.58 प्रतिशत और धातु 1.70 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में ऑटो 1.12 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.87 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.66 प्रतिशत, टेक 0.49 प्रतिशत और आईटी 0.42 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल 2817 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1490 बढ़त में और 1170 गिरावट में रहे जबकि 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार मिला जुला रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26 प्रतिशत, जर्मनी 0.08 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.71 प्रतिशत टूट गया जबकि जापान का निक्केई 1.11 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.64 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बैंकिंग, वित्त, ऊर्जा, तेल एवं गैस और एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों में निवेशकों के विश्वास दिखाने से सेंसेक्स 335.59 अंक की मजबूती के साथ 40,318.57 अंक खुला। धीरे-धीरे इसका ग्राफ ऊपर को बढता गया और यह 536 अंक की बढ़त बनाता हुआ 40,519.48 अंक पर पहुंच गया।
हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बना और यह 40211.22 अंक के निचले स्तर तक उतरा। सत्र के अंत में यह पिछले दिवस के 39982.98 अंक की तुलना में 448.62 अंक अर्थात 1.12 प्रतिशत बढ़कर 40431.60 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी भी 116.75 अंक की मजबूती के साथ 11,879.20 अंक पर खुलने के बाद 11,898.25 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसके बाद बिकवाली के कारण यह 11820.40 अंक के उतरा। अंत में यह पिछले सत्र के 11762.45 अंक की तुलना में 0.94 प्रतिशत अर्थात 110.60 अंक चढ़कर 11873.05 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 36 हरे निशान में और 14 लाल निशान में रहे।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में आईसीआईसीआई बैंक 5.33 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 4.43 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 4.25 प्रतिशत, स्टेट बैंक 4.21प्रतिशत, एचडीएफसी 3.76 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 3.09 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.05 प्रतिशत, कोटक बैंक 3.01 प्रतिशत, एचसीएलटके 2.12 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.74 प्रतिशत, आईटीसी 1.54 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.30 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.14 प्रतिशत, एल टी 0.98 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.82 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.50 प्रतिशत, टाईटन 0.46 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.43 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.39 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.37 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.36 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.26 प्रतिशत और रिलायंस 0.01 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में बजाज आटो 2.12 प्रतिशत, टीसीएस 1.85 प्रतिशत, महिंद्रा 1.49 प्रतिशत, एयरटेल 1.07 प्रतिशत, सन फार्मा 0.67 प्रतिशत, मारूति 0.66 प्रतिशत और इंफोसिस 0.18 प्रतिशत शामिल है।