Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नए शिखर पर शेयर बाजार, उच्चतम शिखर को छुआ
होम Business नए शिखर पर शेयर बाजार, उच्चतम शिखर को छुआ

नए शिखर पर शेयर बाजार, उच्चतम शिखर को छुआ

0
नए शिखर पर शेयर बाजार, उच्चतम शिखर को छुआ
sensex surges 352 pts to hit record of 37336.85, nifty tops 11250 points
sensex surges 352 pts to hit record of 37336.85, nifty tops 11250 points
sensex surges 352 pts to hit record of 37336.85, nifty tops 11250 points

मुंबई। कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों से बनी मजबूत निवेश धारणा के बीच चौतरफा लिवाली से शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 352.21 अंक की छलांग लगाकर 37,336.85 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स ने इस सप्ताह सभी पांच कारोबारी दिवस पर नए उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान यह 840.48 अंक चढ़ा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111.05 अंक की तेजी के साथ पहली बार 11,200 अंक का आंकड़ा पार कर 11,278.35 अंक पर बंद हुआ। इस सप्ताह यह भी 332.15 अंक मजबूत हुआ।

बैंकों के साथ ही आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजार को बल मिला। कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों से निवेशकों में उत्साह है। एफएमसीजी क्षेत्र दिग्गज आईटीसी के गुरुवार को घोषित परिणामों के अनुसार, 30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी का बिक्री से प्राप्त राजस्व 13.5 प्रतिशत तथा शुद्ध मुनाफा 10.1 प्रतिशत बढ़ा।

आईटीसी के शेयर आज सेंसेक्स में सबसे ज्यादा सवा पांच फीसदी चढ़े। टाटा मोटर्स ने साढ़े तीन फीसदी और टाटा स्टील तथा आईसीआईसीआई बैंक ने ढाई प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमाया।

सेंसेक्स 269.22 अंक की बढ़त के साथ 36,984.64 अंक पर खुला। खुलते ही 37,134.88 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसका ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया।

कारोबार की समाप्ति से पहले यह 37,368.62 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: गत दिवस के मुकाबले 0.95 प्रतिशत यानी 352.21 अंक मजबूत होकर 37,336.85 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे और शेष लाल निशान में रहे।