मुंबई। यूरोपीय और एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही।
बीएसई का सेंसेक्स 333.93 अंक यानी 0.64 प्रतिशत लुढ़ककर 51,941.64 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104.75 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट में 15,635.35 अंक पर बंद हुआ।
सुबह से बढ़त में रहने वाला सेंसेक्स अपराह्न एक बजे के बाद महज 15 मिनट में 400 अंक से अधिक टूट गया। इसी दौरान निफ्टी ने भी करीब 145 अंक का गोता लगाया।
तेल एवं गैस, बैंकिंग, वित्त और आटो क्षेत्र की कंपनियों ने बाजार पर दबाव बनाया। कई राज्यों में अनलॉक शुरू होने के साथ बिजली की मांग बढ़ने से बिजली कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया।
मझौली और छोटी कंपनियों पर अधिक दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 22,610.68 अंक पर आ गया। स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत टूटकर 24,591.61 अंक पर बंद हुआ। दोनों मंगलवार को ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे।
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी का शेयर 1.80 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.80 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बजाज फिनसर्व का शेयर 1.46 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक का 1.44 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस का 1.43 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक का 1.33 प्रतिशत, मारुति सुजुकी का 1.30 प्रतिशत, एक्सिस बैंक का 1.28 प्रतिशत, बजाज आॅटो तथा भारती एयरटेल दोनों के शेयर 1.10 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक का शेयर एक प्रतिशत टूट गया।
पावरग्रिड का शेयर 3.42 प्रतिशत और एनटीपीसी का 1.72 प्रतिशत चढ़ा।
अधिकतर विदेशी बाजारों में गिरावट रही। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.93 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.35 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.13 प्रतिशत टूट गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.32 फीसदी की तेजी रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.56 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.50 प्रतिशत चढ़ गया।
सेंसेक्स 125.84 अंक चढ़कर 52,401.41 अंक पर खुला और पहले घंटे के कारोबार में ही 52,446.92 अंक पर पहुंच गया। दोपहर बाद तक बढ़त में रहा। अपराह्न एक बजे के बाद बाजार में अचानक बिकवाली तेज हो गई और सेंसेक्स 15 मिनट के भीतर 100 अंक की बढ़त से 300 अंक की गिरावट में चला गया।
कारोबार के दौरान एक समय यह साढ़े पांच सौ अंक से अधिक टूटता हुआ 51,717.07 अंक तक उतर गया था। अंत में यह मंगलवार के मुकाबले 0.64 फीसदी नीचे 51,941.64 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 3,340 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,445 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ और 1,741 के गिरावट के साथ बंद हुये जबकि शेष 154 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए।
निफ्टी 26.20 अंक की मजबूती के साथ 15,766.30 अंक पर खुला। यह उपर 15,800.45 अंक और नीचे 15,566.90 अंक तक गया। निफ्टी पहली बार 15,800 अंक को छूने में कामयाब रहा है। अंत में यह 0.67 प्रतिशत गिरकर 15,635.35 अंक पर बंद हुआ।