Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sensex up 428 points and Nifty rises 138 points in Mumbai stock market - Sabguru News
होम Business मुंबई शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 428 अंक और निफ्टी 138 अंक उछला

मुंबई शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 428 अंक और निफ्टी 138 अंक उछला

0
मुंबई शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 428 अंक और निफ्टी 138 अंक उछला
Sensex rises 32 points for the ninth consecutive day in the stock market
stock market closed with an increase
Sensex up 428 points and Nifty rises 138 points in Mumbai stock market

मुंबई। काेरोना वायरस के प्रभावों से भारतीय अर्थव्यवस्था काे बचाने के लिए सरकार द्वारा उपाय किये जाने की उम्मीदोें के साथ ही चीन में इस वायरस से पीड़ितों के नये मामलों में कमी आने के कारण वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर हुयी भारी लिवाली के बल पर शेयर बाजार चार दिनों की गिरावट से उबरते हुये तूफानी तेजी के साथ बढ़ा जिससे बीएसई का सेंसेक्स 428 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 138 अंक उछल गया।

बीएसई का सेंसेक्स 428.62 अंक उछलकर 41323 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 137.85 अंक चमककर 12130.30 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.34 प्रतिशत बढ़कर 15631.91 अंक पर और स्मॉलकैप 1.41 प्रतिशत बढ़कर 14671.58 अंक पर रहा।

बीएसई में सभी समूह बढ़त में रहने जिसमें सबसे अधिक एनर्जी में 2.37 प्रतिशत की बढोतरी हुयी जबकि आईटी में सबसे कम 0.03 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 2707 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1518 बढ़त में और 1010 गिरावट में रहा जबकि 179 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट के 0.32 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.79 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स् 0.45 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.89 प्रतिशत, हांगकांग का हेंगसेंग 0.46 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.07 प्रतिशत की बढ़त में रहा।