मुंबई। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में एक प्रतिशत की गिरावट रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 90.88 अंक की गिरावट के साथ 37,949.59 अंक पर खुला और दोपहर से पहले ही 0.98 प्रतिशत लुढ़ककर 37,768.28 अंक तक उतर गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.50 अंक की टूटकर 11,149.95 अंक पर खुला और दोपहर से पहले 0.99 प्रतिशत की गिरावट में 11,104.40 अंक पर रहा।
सेंसेक्स की अधिकतर कंपनियाँ गिरावट में रहीं। रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और टेकमहिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली के बावजूद बाजार पर भारी दबाव रहा। अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को रही गिरावट का असर आज घरेलू बाजारों पर दिखा।