अलवर। राजस्थान के अलवर में अपर एवं जिला सैशन न्यायाधीश सीमा जुनेजा ने सामुहिक दुष्कर्म के एक मामले में आज पांच आरोपियों को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई।
अपर लोक अभियोजक सुरेश शर्मा ने बताया कि जिले के रैणी थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब आठ वर्ष पूर्व सामुहिक दुष्कर्म प्रकरण के मामले में पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया था कि उसकी पुत्री को बहडको कला के छगन, पिन्टू, मनफूल, कैलाश एवं राधे षड्यंत्र रच अगवा कर ले गये।
इस प्रकरण में विद्धान अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश सीमा जुनेजा ने पांचों आरोपियों 10 वर्ष के कठोर कारावास व 20-20 हजार कर अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।