Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
छोटी बहन की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा,एक लाख रुपये जुर्माना
होम Bihar छोटी बहन की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा,एक लाख रुपये जुर्माना

छोटी बहन की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा,एक लाख रुपये जुर्माना

0
छोटी बहन की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा,एक लाख रुपये जुर्माना
छोटी बहन की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा,एक लाख रुपये जुर्माना
छोटी बहन की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा,एक लाख रुपये जुर्माना
छोटी बहन की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा,एक लाख रुपये जुर्माना

पटना | बिहार में पटना की एक सत्र अदालत ने सगी छोटी बहन की हत्या के आरोप में आज एक युवती को आजीवन कारावास की सजा के साथ एक लाख रुपये का जुर्माना भी किया।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम विपुल सिन्हा ने मामले में सुनवाई के बाद पटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर कछुआरा निवासी प्रियंका कुमारी को हत्या और साक्ष्य मिटाने का दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनायी है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर दोषी को छह महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

मामले के अनुसार, 15 मार्च 2015 की रात दोषी प्रियंका कुमारी ने अपनी सगी छोटी बहन अलका कुमारी की धारदार हथियार से रात में सोते वक्त गला काटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपित ने हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू को घर के आंगन में रखे बालू में छिपा दिया। इस संबंध में दोषी के पिता ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। शक के आधार पर पुलिस ने जब प्रियंका से पूछताछ की तब उसने अपना दोष कबूल कर लिया और चाकू भी बरामद करवा दी थी।