श्रीनगर । आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की बरसी से दो दिन पहले शुक्रवार को कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अलगाववादी नेता यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों ने हालांकि बताया कि मलिक को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। अलगावादियों के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मलिक को मैसूमा स्थित उनके आवास से फज्र की नमाज के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया। मलिक को मैसूमा पुलिस स्टेशन में रखा गया है।
सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारूक तथा यासीन मलिक ने संयुक्त रूप से बुरहान वानी की बरसी पर आठ जुलाई को हड़ताल का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आठ जुलाई 2016 को बुरहान वानी को अनंतनाग जिले में कोकेरनागम इलाके के बुमदूरा गांव में मार गिराया था। इसके बाद घाटी में करीब छह महीने तक हिंसक प्रदर्शन थे जिसमें लभगभग 120 लोग मारे गये थे।