नई दिल्ली। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 19 सितंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं-
1581 – सिख गुरु राम दास का निधन।
1891 – विलियम शेक्सपीयर के प्रसिद्ध नाटक “मर्चेंट आॅफ वेनिस” का मैनचेस्टर में पहली बार मंचन किया गया।
1893 – न्यूजीलैंड में निर्वाचन अधिनियम 1893 के तहत सभी महिलाअों को मतदान का अधिकार दिया गया।
1936 – हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीतज्ञ विष्णु नारायण भातखंडे का निधन।
1955 – अर्जेंटीना की सेना और नौसेना ने विद्रोह कर राष्ट्रपति जुआन पेरोन को पद से हटाया।
1957 – अमरीका ने नेवादा के रेगिस्तान में पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
1982 – स्कॉट फाहमैन ऑनलाइन संदेश का इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति बने।
1988 – इजराइल ने परीक्षण उपग्रह होराइजन-आई का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
1996 – ग्वाटेमाला और वामपंथी विद्रोहियों की सरकार ने लंबे समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति संधि पर हस्ताक्षर किए।
2000 – कर्णम मल्लेश्वरी ने आेलंपिक में भारोत्ताेलन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
2006 – थाईलैंड में सैन्य तख्तापलट, जनरल सुरायुद प्रधानमंत्री बने।
2014 – एप्पल आईफोन 6 की बिक्री शुरु हुई।