बेलग्राद। सर्बियाई स्ट्राइकर अलेक्जेंडर प्रोजोविच को कोरोना वायरस कर्फ्यू का उल्लंघन करने के कारण शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
राष्ट्रीय पुलिस निदेशक व्लादिमीर रेबिच ने सर्बिया के सरकारी चैनल आरटीएस को शनिवार को बताया कि प्रोजोविच को कई अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था और उन्हें अभियोजक कार्यालय में तलब किया गया।
उन्होंने कहा कि एक होटल की रेस्तरां लॉबी में शाम पांच बजे के बाद प्रोजोविच और पांच अन्य लोग ड्रिंक कर रहे थे जो कर्फ्यू के दौरान निर्धारित किए गए नियमों का उल्लंघन था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के लिए होटल भी ज़िम्मेदार है क्योंकि होम डिलिवरी के अलावा इस समय रेस्त्रां में भोजन और पेय पदार्थ परोसना वर्जित है।
रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर लुका जोकोविच के क्वारेंटीन के दौरान नियमों का उल्लंघन किए जाने के बाद कोरोनो वायरस नियमों को तोड़ने वाले वह दूसरे सर्बियाई खिलाड़ी बन गए हैं।
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सर्बियाई सरकार ने सप्ताह के दिनों में रोजाना सुबह पांच से शाम पांच बजे का कड़ा कर्फ्यू लगाया है। सर्बिया में अब तक 1,476 कोरोनो वायरस के संक्रमित मामले आए हैं और इस बीमारी से 39 लोगों की मौत हो गई है।