मास्को । रूस के उप-विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने बुधवार को कहा कि हमारा देश राजनयिक और सैन्य स्तर पर मध्यवर्ती-दूरी की परमाणु बलों (आईएनएफ) संधि के बारे में अमेरिका के साथ परामर्श करने के लिए तैयार है।
समाचार एजेंसी तास ने रयाबकोव के हवाले से कहा, “यदि अमेरिका इस संबंध में बातचीत के लिए राजी है तो हम भी इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।” उन्होंने संवाददाताओं से कहा,““अगर यह कल होता है, तो हम इसके लिए भी तैयार हैं , लेकिन यह संवाद या वार्ता अधिकारों की समानता के आधार पर होना चाहिए।”