मास्को । भारत रूस के साथ हुए करार के मुताबिक निर्धारित अवधि में उससे एस-400 वायु रक्षा प्रणाली हासिल करेगा। रूस के रक्षा उप मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने बुधवार को बताया कि भारत को एस-400 देने में कोई विलंब नहीं होगा।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा,“अनुबंध के तहत हमारी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया जाएगा। भारत को निश्चित समय पर और बिना किसी देरी के सिस्टम प्राप्त होगा और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी।” रूस और भारत ने एस -400 प्रणाली को अक्टूबर में उपलब्ध कराने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।