![WORDPRESS वेबसाइट में सेशन क्या होता है WORDPRESS वेबसाइट में सेशन क्या होता है](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/10/session-worpress.jpg)
वर्डप्रेस वेबसाइट अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके द्वारा ब्लॉगिंग करते हैं अपने बिजनेस की वेबसाइट बनाते हैं और अपने व्यापार को आगे बढ़ाते हैं और इन दिनों यह आप कह सकते हैं आज के ऑनलाइन इन दुनिया में वर्डप्रेस के द्वारा फ्री ऑनलाइन वेबसाइट भी बन रहे हैं इसके चलते हैं कई वेबसाइट प्रोग्रामर यह जानना चाहता है कि वर्डप्रेस इन सभी चीजों के लिए अच्छी है या नहीं और आज का जो मुख्य सवाल है वह यह है कि वर्डप्रेस वेबसाइट में सेशन होता है या नहीं सबसे पहले आपको यह बताएंगे कि आखिर सेशन होता क्या है तू चली शुरुआत करते हैं।
आखिर सेशन क्या होता है :-
आप जब भी किसी वेबसाइट के पेज पर होते हैं उदाहरण के लिए आप किसी वेबसाइट के पेज पर कोई या किसी प्रकार का टेस्ट दे रहे हैं और अचानक से आपके कंप्यूटर की विंडो बंद हो जाती है तो जब आप ऐसे दोबारा से ओपन करते हैं तो आपको आपके टेस्ट का रूप जैसा आपने छोड़ा था वैसा ही मिलता है तो वह एक सेशन के अंदर बना हुआ वेबसाइट कहलाएगा और अगर नहीं तो आप कह सकते हैं कि उस वेबसाइट में सेशन नहीं बनता।
यह पूरी तरीके से नहीं बनता यदि बात करें वर्डप्रेस वेबसाइट की तो आपको बता दें वर्डप्रेस वेबसाइट आज की तारीख में दुनिया में सबसे ज्यादा अधिक काम में आने वाली वेबसाइट है इसके एक सर्वे के अनुसार यदि आज की तारीख में किसी टेक्नोलॉजी में यदि वेबसाइट है तो वह सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली वेबसाइट की टेक्नोलॉजी वर्डप्रेस ही मिलेगी और वर्डप्रेस वेबसाइट में फैशन बनता है।
सबसे बड़ी बात है वर्डप्रेस वेबसाइट ओपन शॉट ओपन शॉट से तात्पर्य है कि यह पूरी तरीके से निशुल्क है आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने तरीके से मैनेज कर सकते हैं और बेहतर भी बना सकते हैं।