Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
session use wordpress or not use hindi - WORDPRESS वेबसाइट में सेशन क्या होता है - Sabguru News
होम Technology WORDPRESS वेबसाइट में सेशन क्या होता है

WORDPRESS वेबसाइट में सेशन क्या होता है

0
WORDPRESS वेबसाइट में सेशन क्या होता है

वर्डप्रेस वेबसाइट अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके द्वारा ब्लॉगिंग करते हैं अपने बिजनेस की वेबसाइट बनाते हैं और अपने व्यापार को आगे बढ़ाते हैं और इन दिनों यह आप कह सकते हैं आज के ऑनलाइन इन दुनिया में वर्डप्रेस के द्वारा फ्री ऑनलाइन वेबसाइट भी बन रहे हैं इसके चलते हैं कई वेबसाइट प्रोग्रामर यह जानना चाहता है कि वर्डप्रेस इन सभी चीजों के लिए अच्छी है या नहीं और आज का जो मुख्य सवाल है वह यह है कि वर्डप्रेस वेबसाइट में सेशन होता है या नहीं सबसे पहले आपको यह बताएंगे कि आखिर सेशन होता क्या है तू चली शुरुआत करते हैं।

आखिर सेशन क्या होता है :-

आप जब भी किसी वेबसाइट के पेज पर होते हैं उदाहरण के लिए आप किसी वेबसाइट के पेज पर कोई या किसी प्रकार का टेस्ट दे रहे हैं और अचानक से आपके कंप्यूटर की विंडो बंद हो जाती है तो जब आप ऐसे दोबारा से ओपन करते हैं तो आपको आपके टेस्ट का रूप जैसा आपने छोड़ा था वैसा ही मिलता है तो वह एक सेशन के अंदर बना हुआ वेबसाइट कहलाएगा और अगर नहीं तो आप कह सकते हैं कि उस वेबसाइट में सेशन नहीं बनता।

यह पूरी तरीके से नहीं बनता यदि बात करें वर्डप्रेस वेबसाइट की तो आपको बता दें वर्डप्रेस वेबसाइट आज की तारीख में दुनिया में सबसे ज्यादा अधिक काम में आने वाली वेबसाइट है इसके एक सर्वे के अनुसार यदि आज की तारीख में किसी टेक्नोलॉजी में यदि वेबसाइट है तो वह सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली वेबसाइट की टेक्नोलॉजी वर्डप्रेस ही मिलेगी और वर्डप्रेस वेबसाइट में फैशन बनता है।

सबसे बड़ी बात है वर्डप्रेस वेबसाइट ओपन शॉट ओपन शॉट से तात्पर्य है कि यह पूरी तरीके से निशुल्क है आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने तरीके से मैनेज कर सकते हैं और बेहतर भी बना सकते हैं।