जयपुर। सेवा भारती जयपुर महानगर के भाग 3 व 4 के वार्षिकोत्सव रविवार को अम्बाबाडी व हसनपुरा में आयोजित हुए। नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए खूब तालियां बटोरीं।
हसनपुरा के कार्यक्रम में राष्टीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी ने कहा कि हमारे शास्त्रों में पीडित मानव की सेवा को सर्वोपरि बताया गया है। नर सेवा-नारायण सेवा की बात भी कही गई है। ऐसे में सेवा भारती परोपकार व पीडितों की सेवा के भाव से समाज में कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि संस्कार केन्द्रों के माध्यम से समाज के पिछडे तबके के बालकों में शिक्षा व संस्कार भाव जागृत करके उन्हें सक्षम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सेवा बस्तियों के बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन हर्षित कर दिया।
प्रतिभावान बालकों का सम्मान किया गया। संत मुरलीमनोहर अकिंचन महाराज, मुरारीलाल पोददार, अजय अग्रवाल व आरसी अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए।