Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Seva bharti land controversy - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur कल लगेगी सेवा भारती को निरस्त जमीन की बोली, लेकिन हाईकोर्ट के आदेशों के अध्यधीन

कल लगेगी सेवा भारती को निरस्त जमीन की बोली, लेकिन हाईकोर्ट के आदेशों के अध्यधीन

0
कल लगेगी सेवा भारती को निरस्त जमीन की बोली, लेकिन हाईकोर्ट के आदेशों के अध्यधीन
सिरोही के रामझरोखा मैदान में नेहरू पार्क के निकट भूमि जिसका आवंटन सेवा भारती से निरस्त करके निलामी की जाएगी।
सिरोही के रामझरोखा मैदान में नेहरू पार्क के निकट भूमि जिसका आवंटन सेवा भारती से निरस्त करके निलामी की जाएगी।
सिरोही के रामझरोखा मैदान में नेहरू पार्क के निकट भूमि जिसका आवंटन सेवा भारती से निरस्त करके निलामी की जाएगी।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। रामझरोखा मैदान में नेहरू पार्क के पास सेवा भारती के आवंटन को निरस्त करके जो भूमि निलाम की जानी है उसकी निलामी मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशों के अध्यधीन पूर्ववत होगी।

राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशानुसार निलामी प्रक्रिया होगी, लेकिन इसे फाइनल नहीं किया जाएगा। यानि कि इसका कब्जा सुपुर्दगी आदि की कानूनी प्रक्रिया 21 जनवरी की सुनवाई के बाद के निर्णय पर निर्भर होगा।

-नगर परिषद ने लगा रखी थी केविएट
सेवा भारती सिरोही के मंत्री प्रभुराम देवासी की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में इस निलामी को रोकने के संबंध में याचिका दाखिल की गई थी। नगर परिषद सिरोही ने वहां पर पहले ही केविएट लगा रखी थी। ऐसे में सेवा भारती को निलामी पर पूरी तरह से स्टे नहीं मिल पाया। हाईकोर्ट ने 18 दिसम्बर के निलामी नोटिस के अनुसार निलामी जारी रखने को कहा। लेकिन, इसे अंतिम नहीं किए जाने का आदेश दिए।
-तो फिर क्या हो सकेगा
राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार अब मंगलवार को इस जमीन की निलामी के लिए बोलियां लग सकेगी। इसके लिए एक चौथाई निविदा शुल्क भी लिया जा सकेगा। दो दिन की इस निलामी प्रक्रिया में यदि बोली अंतिम हो जाती है तो इस जमीन को हस्तांरित करने के लिए पट्टा जारी करने व कब्जा सुपुर्दगी नहीं हो पाएगी।

21 जनवरी को अगली तिथि में यदि इसका फैसला सेवा भारती के पक्ष में होता है तो यह एक चौथाई अग्रिम राशि बोलीदाता को लौटा दी जाएगी। यदि फैसला सेवा भारती के खिलाफ आता है तो नगर परिषद सिरोही शेष तीन चौथाई राशि जमा करके बोलीदाता को इस भूमि का पट्टा दे सकेगी।

इनका कहना है…
हाईकोर्ट के आदेश के अध्यधीन कल भूमि की निलामी के लिए बोली लगाई जाएगी।
महेन्द्र चौधरी
आयुक्त, नगर परिषद, सिरोही।