अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की केकड़ी थाना पुलिस ने करीब एक माह पुरानी लूट का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि केकड़ी में कादेड़ा के ग्राम शेषपुरा स्थित भैरव इण्डस्ट्री के संचालक शान्ति लाल जैन केकड़ी थाने पर रिपोर्ट दी कि उसकी फैक्ट्री में अज्ञात लोगों ने धावा बोलकर चौकीदार के साथ मारपीट कर ताला तोड़कर अंदर घुस गए और अन्य सामान के साथ डेढ़ लाख रूपए नकद ले गए।
पुलिस ने इस प्रकरण में आज आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिकअप, एक मोटरसाइकिल, 28 कट्टे सरसों, 18 कट्टे चने के बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपी नजदीकी सावर के रहने वाले है। इनमें सोहनलाल लोधा, किशनलाल खटीक, सुरेश दरोगा, त्रिलोक चंद दरोगा, राकेश खटीक, प्रहलाद लोधा, आशाराम लोधा शामिल है।
आरोपियों ने एक अन्य वारदात में 93 कट्टे चने चुराना भी स्वीकार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय को और भी वारदात खुलने की उम्मीद है।