औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया शहर कोतवाली क्षेत्र में अधिवक्ता और महिला की हत्या के मामले में गिरफ्तार समाजवादी पार्टी (सपा) विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कमलेश पाठक समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार करके सोमवार को जेल भेज दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को औरैया शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नरायनपुर में मंदिर जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में अधिवक्ता मंजुल चौबे और एक महिला सुधा की मृत्यु हो गई थी। इस घटना में संजय चौबे और अंकित कुशवाह गंभीर घायल हो गये थे ,जिनका कानपुर में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मृतक के भाई की तहरीर पर नौ नामजद एवं 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने सपा एमएलसी कमलेश पाठक के अलावा उनके भाई संतोष पाठक और रामू पाठक के अलावा आशीष दुबे ,भागवताचार्य राजेश शुक्ला,लवकुश सविता तथा कमलेश पाठक के गनर अवनीश प्रताप सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने मौके से एक लाइसेंसी सेमी रायफल मय 23 कारतूस, एक सरकारी र्काबाइन ,कारतूस, एक लाइसेंफी रिवाल्वर मय 13 कारतूस, 4 देशी तमंचे 315 बोर और कुछ कारतूसों के अलावा पांच दोपहिया समेत आठ वाहन बरामद किए है। गिरफ्तार हत्यारोपियों को आज अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल एमएलसी कमलेश पाठक के गनर अवनीश प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।