जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने आईपीएल के एक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रसन्न कुमार खमेसरा ने आज बताया कि पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने आज बताया कि जयपुर शहर में आईपीएल किक्रेट मैच के दौरान सट्टे कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए हटवाड़ा सब्जी मंडी के पीछे एक मकान से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
खमेसरा ने बताया कि ये लोग बीती रात रॉयल चैलेन्जर बैंगलुरु एवं चैन्नई सुपरकिंग्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे कि पुलिस टीम ने धर दबोचा।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जयपुर के शरीफ कुरेशी, अरुण, शहजाद, इंद्रजीत वादवा, अरुण कुमार एवं ताकिब सैयद तथा उदयपुर के इमरान शामिल है। इनके पास से 22 मोबाईल, दो लैपटॉप, एक एलईड़ी मय सेट अप बॉक्स, 2960 रूपए, माउस, दो डोगल, करोड़ों के हिसाब के 12 नोटबुक एवं रजिस्टर, एक कार बरामद की गई।