श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सात पार्षदों ने स्पष्टीकरण देते हुए हाईकमान से माफी मांगी है जबकि एक पार्षद ने स्पष्टीकरण का कोई जवाब नहीं दिया।
भाजपा के जिलाध्यक्ष आत्माराम ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा जिला भाजपा ने इस पार्षद के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की अनुशंसा हाईकमान से की है। भाजपा ने पिछले महीने नगर परिषद बोर्ड की बैठक में जाने से पार्टी पार्षदों पर रोक लगाई थी।
नगर परिषद चेयरपर्सन करूणा चांडक ने नेता प्रतिपक्ष भाजपा पार्षद डॉ. बबीता गौड द्वारा आयुक्त प्रियंका बुडानिया के बारे में व्यक्तिगत आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर निंदा और उन्हें सदस्यता से निलंबित किए जाने के प्रस्ताव पारित करने के लिए बोर्ड की विशेष बैठक बुलाई थी।