राजकोट/जामनगर/पालनपुर। गुजरात में राजकोट शहर,जामनगर और बनासकांठा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने छापे मारे कर नौ दिन में सात फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जामनगर, पालनपुर और राजकोट शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पिछले नौ दिन में बिना मेडिकल डिग्री के एलोपैथी दवाओं और इंजेक्शन से मरीजों का इलाज करने वाले सात फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है।
राजकोट शहर के डीसीबी क्षेत्र में छत्रपति शिवाजी टाउनशिप कांप्लेक्स दुकान संख्या-6 स्नेही क्लिनीक पर दो दिन पहले छापा मार कर बिना डिग्री के मरीजों का इलाज करने वाले शैलेषभाई व्र. सुचक (46) को गिरफ्तार कर वहां से 11 हजार 550 रुपए की दवा तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया।
थेराणा क्षेत्र में गंजीवाडा रोड पर शेरी-77 के निकट स्थित डॉ मनोज जोटंगिया नामक क्लिनिक पर भी दो दिन पहले छापा मार कर मनोजभाई भा. जोटंगिया (52) को पकड़ कर तीन हजार 877 रुपये कीमत की दवा तथा अन्य सामान बरामद किया गया। वह बिना मेडिकल डिग्री के एलोपैथी दवाओं और इंजेक्शन से मरीजों का इलाज करते थे।
इसी तरह आजी डैम क्षेत्र के डीघा गांव में वारिया रोड पर हनुमान जी के मंदिर के निकट एक मकान पर 26 जुलाई की रात छापा मारा गया। इस दौरान बिना मेडिकल डिग्री के एलोपैथी दवाओं और इंजेक्शन से मरीजों का इलाज करने वाले नीपु कु. मलीक (43) को गिरफ्तार कर वहां से दस हजार 257 रुपए कीमत की दवा तथा अन्य सामान बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि वह अपने घर से ही बिना आधिकारिक डिग्री के फर्जी तरीके से प्रेक्टिस करता था। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी थी।
एक अन्य घटना में लोठडा गांव के भायासर रोड पर जल क्लीनिक पर 25 जुलाई को छापा मारा गया। इस दौरान बिना मेडिकल डिग्री के एलोपैथी दवाओं और इंजेक्शन से मरीजों का इलाज करने वाले अनीशभाई अ. लींगडीया (30) को पकड़ कर वहां से सात हजार 584 रुपये कीमत की दवा तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया और गुलाब नगर शेरी-2 स्थित अमोसांई क्लीनिक पर 21 जुलाई को छापा मार कर वहां से बिना मेडिकल डिग्री के एलोपैथी दवाओं और इंजेक्शन से मरीजों का इलाज करने वाले बद्रीभाई बा. सूर्यवंशी (32) को पकड़ कर आठ हजार 303 रुपए कीमत की एलोपैथी दवा तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया था।
जामनगर जिले के पंचकोशी बी डिवीजन क्षेत्र में दरेड जीआईडी में दीपाली क्लिनिक पर 27 जुलाई देर रात छापा मारा गया। इस दौरान बिना मेडिकल डिग्री के एलोपैथी दवाओं और इंजेक्शन से मरीजों का इलाज करने वाले फर्जी डॉक्टर प्रदीप चावडा (52) को पकड़ कर वहां से एलोपैथी दवा तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया।
बनासकांठा जिले के वाव क्षेत्र में गांव के विकलांग व्यक्ति से धोखाधड़ी करने वाल एक फर्जी डॉक्टर जितेन्द्रपुरी बा. गोस्वामी, 10वीं पास को 28 जुलाई को गिरफ्तार किया था। वह क्लिनिक पर बिना मेडिकल डिग्री के दवाओं और इंजेक्शन से मरीजों का इलाज करता था।