Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सात प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन - Sabguru News
होम Bihar बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सात प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सात प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

0
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सात प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
Seven candidates filed nomination for assembly elections in Bihar
Seven candidates filed nomination for assembly elections in Bihar
Seven candidates filed nomination for assembly elections in Bihar

पटना। बिहार विधानसभा की 243 में से 71 सीट पर प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए आज सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, विधानसभा की पांच सीट के लिए शनिवार को सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्य के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने जबकि अमरपुर, दिनारा, डेहरी और औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक-एक उम्मीदवार ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।

प्रथम चरण के चुनाव वाले क्षेत्र के लिए प्रत्याशी 08 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 09 अक्टूबर को होगी और 12 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

राज्य के जिन 71 विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में चुनाव होना है उनमें कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया(सुरक्षित), बांका, कटोरिया (सु), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (सु), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बरहरा, आरा, अगियांव (सु), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, बरहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (सु), रामगढ़, मोहनिया (सु), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (सु), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुंबा (सु), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी (सु), बोधगया, गया शहर, टिकारी, बेलागंज, अत्री, वजीरगंज, रजौली (सु), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा (सु), जमुई, झाझा और चकाइ शामिल हैं ।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरण में 28 अक्टूबर, 03 नवम्बर और 07 नवम्बर को मतदान कराया जाना है । दस नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 12 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को समाप्त हो रहा है।