Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उन्नाव में ट्रक की टक्कर के बाद वैन में लगी आग, सात लोगों की जलकर मौत - Sabguru News
होम India City News उन्नाव में ट्रक की टक्कर के बाद वैन में लगी आग, सात लोगों की जलकर मौत

उन्नाव में ट्रक की टक्कर के बाद वैन में लगी आग, सात लोगों की जलकर मौत

0
उन्नाव में ट्रक की टक्कर के बाद वैन में लगी आग, सात लोगों की जलकर मौत

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के पास रविवार को ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत में दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और कार में सवार सात लोगों की जलकर मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि हरदोई उन्नाव मार्ग पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे टोल नाका के ठीक सामने मारुती वैन टायर फटने से अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर जाकर ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और वाहन धू-धू कर जलने लगे।

उन्होंने बताया कि कार में सवार सात लोग जिंदा जल गए हैं। मृतकों के अधिक जले होने से पुरुष महिला की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में भारी मात्रा में दमकल कर्मी और पुलिस बल मौके ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों के एक्सप्रेस वे पर खड़े होने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। दोनों वाहनों की छानबीन में पुलिस जुटी हुई। अभी तक मरने वालों का कोई पता नहीं चल सका है। कार किसी अंकित बाजपेई नामक युवक की बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सीओ बांगरमऊ गौरव त्रिपाठी समेत कई कई फायर की गाड़ियां व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।

जिलाधिकारी देवेन्द्र पाण्डेय के निर्देश पर सीएमओ समेत कई डॉक्टर जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंच गए। इमरजेंसी को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है।