इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहमंद जिले में शनिवार को पानी की टंकी ढहने से कम से कम सात बच्चों की मौत हो गयी और अन्य एक घायल हो गया।
जिले के सरकारी रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता अब्दुल्ला मोहमंद ने बताया कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र चार से 12 वर्ष के बीच है। ये बच्चे टंकी के पास ही खेल रहे थे।
उन्होंने बताया कि जब तक स्थानीय लोगाें और बचाव दल के कर्मियों ने टंकी के मलबे के नीचे दबे बच्चों को निकाला।
टंकी की हालत बहुत ही जर्जर थी और स्थानीय लोग पीने और अन्य उद्देश्यों के लिए इसमें से पानी लाते थे, जिस समय यह दुर्घटना हुई बच्चों के माता-पिता सहित कुछ लोग वहां से पानी भर रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है।