Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर होंगे 7 दिवसीय आयोजन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर होंगे 7 दिवसीय आयोजन

सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर होंगे 7 दिवसीय आयोजन

0
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर होंगे 7 दिवसीय आयोजन

अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति की ओर से प्रतिवर्ष बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1309वें बलिदान वर्ष पर 7 दिवसीय आयोजन 10 जून से 16 जून तक आनलाइन होंगे।

इस अवधि में ज्ञानवर्धक व कला के क्षेत्रों से जोडते हुए विभिन्न देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसे वाॅट्सअप पर भेज सकते हैं। आज समारोह की तैयारी वर्चुअल बैठक में विभिन्न आयोजनों के लिए अंतिम रूप दिया गया।

10 जून को महाराजा दाहरसेन के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें कक्षा 9 से 12, कालेज के विद्यार्थी व रूचि रखने वाले सम्मिलित होंगे। प्रतिभागी नाम, पिता का नाम, कक्षा, विद्यालय/महाविद्यालय का नाम तथा मोबाइल नंबर लिखकर वाॅट्सअप नम्बर 9414981981 पर भेजे सकते हैं। जिसके संयोजक चन्द्रभान प्रजापति रहेंगे।

11 जून को चित्र बनाओ प्रतियोगिता में दो वर्ग रखे गए हैं, जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा 5 से 8 व सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 के इच्छुक प्रतिभगी भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में सफेद शीट व कागज पर महाराजा दाहरसेन रंगीन चित्र व उनके जीवन पर आधारित किसी दृश्य को अंकित कर उसका फोटो वाॅट्सअप नम्बर मोहन तुलस्यिाणी 9413135031 व प्रहलाद शर्मा 9414927244 पर नाम, पिता का नाम, कक्षा, मोबाइल नम्बर, स्कूल का नाम आनलाइन भेजना होगा। प्रतिभागी चित्रण करते समय का वीडियो भी भेज सकते हैं।

12 जून को आनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन रखा गया हैं। जिसमें प्रतिभागी महाराजा दाहरसेन के जीवन पर आधारित आनलाइन 32 प्रश्नों का उत्तर दे पाएंगे। जिसके संयोजक डाॅ. प्रदीप गेहाणी जोधपुर को बनाया गया है।

13 जून को देश भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसमें दो वर्ग रखे गए हैं। स्कूल पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जूनियर वर्ग व काॅलेज व अन्य के लिए सीनियर ग्रुप में अपना नाम, पिता का नाम, कक्षा व स्कूल या अन्य अपने मोबाइल को आडाकर (हाॅरीजेन्टल कर) वीडियो बनाकर वाॅट्सअप नम्बर 9351256782 व 9414280867 पर 10 जून तक भेजना होगा। जिसके संयोजक मोहन कोटवाणी व आभा भारद्वाज रहेंगे।

14 जून को एक पेड दाहरसेन के नाम अपने अपने निवास के पास पौधारोपण करते हुए फोटो व वीडियो बनाकर वाॅट्सअप नम्बर 9413691477, 9549860966, 9468695270 पर भेज सकते हैं। जिसके संयोजक विनीत लोहिया, रणधीर सिंह कच्छावा व महेश टेकचंदाणी रहेंगे। घरों पर पक्षियों के लिए परिण्डे बांधने के लिए वितरण भी किए जाएंगे।

15 जून आनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है, जिसका विषय ‘सिन्ध व हिन्द महाराजा दाहरसेन’ रखा गया है। जिसके संयोजक महेन्द्र कुमार तीर्थाणी रहेंगे। वक्ता पूर्व सांसद ओंकारसिंह लखावत, महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन हरीशेवा धाम भीलवाडा, सांसद शंकर लालवाणी, साहित्यकार रघुवीर सिंह सोढा, समारोह समिति के कवंल प्रकाश किशनानी होंगे।

महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस 16 जून को महाराजा दरहरसेन के चित्र पर पुष्पांजलि व हिंगलाज माता पूजन-अपने अपने निवास पर आयोजित किया जाएगा जिसके संयोजक पूर्व उप-महापौर सम्पत सांखला व कवंलप्रकाश किशनानी रहेंगे।

प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को कोरोना काल के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिवर्ष नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकारण, पर्यटन विभाग, सिन्धु शोधपीठ, मदस विश्वविद्यालय व भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।