Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ईरान से जैसलमेर लाए गए नागरिकों में 7 पोजिटिव, प्रदेश में संख्या बढकर 83 - Sabguru News
होम Breaking ईरान से जैसलमेर लाए गए नागरिकों में 7 पोजिटिव, प्रदेश में संख्या बढकर 83

ईरान से जैसलमेर लाए गए नागरिकों में 7 पोजिटिव, प्रदेश में संख्या बढकर 83

0
ईरान से जैसलमेर लाए गए नागरिकों में 7 पोजिटिव, प्रदेश में संख्या बढकर 83

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में ईरान से विमान के जरिए लाए गए 484 भारतीय नागरिकों में से 7 पोजिटिव पाए गए हैं जबकि तीन अन्य के भी पोजिटिव होने की आशंका है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो सप्ताह पहले ईरान से विमान के जरिए जैसलमेर लाए गए 484 भारतीय नागरिकों की पिछले दो दिनों तक मेडिकल काॅलेेज की टीम द्वारा की गई जांच में 7 भारतीय नागरिकों के कोरेना पोजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा तीन अन्य भारतीय नागरिकों के कोरेना पोजिटिव होने की आशंका व्यक्त की गई है, इनकी पुष्टि होना बाकी है।

सूत्रों ने बताया कि इन छह भारतीय नागरिकों को जोधपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। उनके साथ ही तीन संदिग्धों को भी एम्स भेज दिया गया है। इसको देखते हुए मेडिकल काॅलेज की टीम द्वारा ईरान से लाए गए सभी भारतीय नागरिकों की दोबारा जांच की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि जैसलमेर में 15 मार्च को 236, 16 मार्च को 53 एवं 18 मार्च को 195 भारतीय नागरिकों को विमान के जरिए जैसलमेर लाया गया था। क्वारंटाइन समय पूरा होने पर पिछले तीन दिनों से इन सभी की जांच चल रही थी, इनमें संदिग्ध पाए गए 43 लाेगों के सैम्पल जोधपुर एम्स भेजे गए थे। इसमें से छह व्यक्तियों की रिपोर्ट एम्स में जांच के बाद पोजिटिव आई।

बताया जाता हैं कि तीन अन्य भारतीय नागरिकों को हालांकि अभी कोरोना पोजिटिव घोषित नहीं किया गया है, लेकिन उनमें काॅरोना वायरस से ग्रस्त होने के लक्षण नजर आने पर इनका इलाज पिछले कई दिनों से जैसलमेर के वायुसेना हाॅस्पिटल में किया जा रहा था। इन तीनों को भी अब जोधपुर एम्स भेजे जाने की संभावना है। बताया जाता है कि ये सभी लद्दाख के निवासी हैं।