Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सात IFS एवं एक RAS अधिकारी का स्थानांतरण एवं पदस्थापन्न - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur सात IFS एवं एक RAS अधिकारी का स्थानांतरण एवं पदस्थापन्न

सात IFS एवं एक RAS अधिकारी का स्थानांतरण एवं पदस्थापन्न

0
सात IFS एवं एक RAS अधिकारी का स्थानांतरण एवं पदस्थापन्न
seven IFS and one RAS officer Transferred by rajasthan government
seven IFS and one RAS officer Transferred by rajasthan government
seven IFS and one RAS officer Transferred by rajasthan government

जयपुर। राजस्थान सरकार ने भारतीय वन सेवा के सात अधिकारियों एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के एक अधिकारी का गुरुवार को स्थानांतरण एवं पदस्थापन्न कर दिया।

आधिकारिक सू्त्रों के अनुसार अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास डा़ सुरेश चन्द्र को प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास, जयपुर के पद पर लगाया गया हैं। इसी तरह अतिरिक्त प्रधान मुख्य वनसंरक्षक वन्यजीव एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक जयपुर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जयपुर लगाया गया हैं।

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक सिल्विकल्चर,जयपुर श्रुति शर्मा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एनटीएफपी जयपुर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रोजेक्ट फार्मूलेशन एण्ड कोरडिनेशन, जयपुर मोहन लाल मीणा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक सिल्विकल्चर जयपुर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन सुरक्षा) इन्द्राज सिंह को
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन), मुख्य वन संरक्षक (मुख्यालय) जयपुर शिखा मेहरा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन सुरक्षा) जयपुर तथा निदेशक (जनजाति कल्याण) एवं विशिष्ठ शासन सचिव, राज्यपाल राजेश कुमार गुप्ता काे मुख्य वन संरक्षक, अनुंधान एवं प्रशिक्षण जयपुर एवं निदेशक, वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में लगाया गया हैं।

इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर (जयपुर) के रजिस्ट्रार आरएएस भागीरथ शर्मा का स्थानांतरण अतिरिक्त निदेशक एनसीसी जयपुर के रिक्त पद पर किया गया।