भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र में ट्रेलर और मारुति वैन की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई।
बिजौलिया थाना प्रभारी विनोद मीणा ने आज बताया की भीलवाड़ा- कोटा राजमार्ग पर नया नगर मोड़ के समीप शनिवार रात मारुति वैन ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने बिजौलिया अस्पताल में दम तोड़ा।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन से दो शव काफी मशक्कत के बाद निकाले जा सके। वैन वैन में सात लोग ही सवार थे। मृतकों की पहचान जिले के सिंगोली चारभुजा निवासी उमेश जायसवाल, मुकेश नट, जमुनालाल नट, अमरचंद नट, राजू और शिवलाल तथा जिले के सलावटिया निवासी राधेश्याम के रुप में की गई है।