असदाबाद। अफगानिस्तान के दो पूर्वी प्रांतों में शुक्रवार को बारिश संबंधित दुर्घटनाओं में पांच बच्चों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। प्रांत के गवर्नर अब्दुल गनी मुसमम ने बताया कि कुनार प्रांत के खस कुनार जिले में एक घर की छत गिरने के कारण एक दंपती और उनके चार बच्चों की मौत हो गई।
गवर्नर ने बताया कि जिले के अधिकारयों ने पीड़ितों के अंतिम संस्कार के लिये स्थानीय बुजुर्ग लोगों से संपर्क किया है। पड़ोसी प्रांत नांगरहार की सरकार के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि प्रांत में नौ साल की एक लड़की ने नाजयान जिले के मुल्लाखिल इलाके में इसी तरह की घटना में अपनी जान गंवा दी।
अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। अफगानिस्तान में मकानों की छत गिरने की घटनाएं आम हैं क्योंकि यहां ज्यादातर मकान कच्चे होते हैं तथा मिट्टी और लकड़ी से बने होते हैं।