मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में करीब एक पखवाड़े के अंदर गुरुवार को दूसरी बार हुए बड़े सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सकरा थाना क्षेत्र में केशवपुर चौक के निकट तड़के सड़क हादसे में सात बारातियों की मौत हो गई। शादी समारोह में शामिल होने के बाद बारातियों को लेकर लौट रही एक मैजिक गाड़ी तड़के करीब दो बजे जब केशवपुर चौक के निकट से गुजर रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक टैंकर से जबर्दस्त टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में संजीत कुमार, सुकेश कुमार, संदीप कुमार, राजीव राम और रौशन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत होगी जबकि नौ अन्य घायल हो गये। घटना के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों तत्काल निकट के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आरंभिक उपचार के बाद उन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्तपाल भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल शशि कुमार और प्रीतम कुमार ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में राजीव निकटवर्ती वैशाली जिले का जबकि अन्य सभी सकरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले थे। सभी मृतकों की उम्र 15 से 20 वर्ष के बीच है जो मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र बताये जाते हैं। वे अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए समस्तीपुर गए थे।
उल्लेखनीय है कि करीब एक पखवाड़े पूर्व 24 फरवरी को जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में सड़क हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई थी तथा 20 से अधिक बच्चे घायल हो गए थे।
बताया जाता है कि एक वृद्ध महिला को धक्का मारने के बाद फरार होने के क्रम में वाहन मालिक और भाजपा नेता मनोज बैठा ने सड़क पार करने के लिए किनारे खड़े स्कूली बच्चों को कुचल दिया था। इसके बाद मनोज फरार हो गया था।
घटना के तीसरे दिन 27 फरवरी की देर रात पुलिस के बढ़ते दवाब के बाद मनोज बैठा ने मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास पर आत्मसमर्पण कर दिया था।