आैरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाडा के औरंगाबाद और हिंगोली जिलों में रविवार को बैलगाड़ी उत्सव (पोला) के दौरान अलग-अलग तालाब में डूबने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।
अौरंगाबाद जिला के वैजापुर तालुका के वीरगांव में पोला महोत्सव के लिए अपने बैलों को तालाब में स्नान करा रहे दो भाइयों समेत छह लोगों की डूबने से मौत हो गई।
मृतकों की पहचान गंगापुर तालुका के ऋषिकेष रायते (18), रमेश रायते (16), ए संकेत निमोने (18), कैलाश भाविस्कर (24) और नवनाथ गवली (14) के रुप में की गई है। इसके अलावा औरंगाबाद तालुका के बाजार सावंगी गांव में 14 वर्षीय लडकी की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई।
हिंगोली जिला से मिली रिपोर्ट के अनुसार विशाल थोंबारे (17) की वास्मत तालुका के माकवाटा गांव के एक तालाब में बैल को स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई।