भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में फेसबुक और ऑएलएक्स के माध्यम से ठगी करने वाली मेवात गैंग के सात संगठित शातिर बदमाशों को आज गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन लाख 29 हजार 500 रूपए नगद बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से सात ट्रेक्टर, एक सैल्टोस कार, एक ब्रीजा कार, एक बॉलेरो गाडी एवं तीन मोटरसाईकिलें को भी जप्त करने के अलाबा एक लैपटॉप एचपी कम्पनी, सात एंड्रॉइड मोबाईल फोन, 43 बैंक पासबुक, 12 एटीएम कार्ड व 4 बैंक चैकबुक भी बरामद की गई है।
गौरतलब है कि बीती रात भरतपुर जिले के मेवात इलाके में संगठित गैंग बनाकर ऑएलएक्स एवं अन्य सोशल साईट के माध्यम से देश के विभिन्न प्रान्तो के लोगों से ठगी की गम्भीर वारदातें करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने जुरहरा के गांव नगला कुन्दन पहुंची आंध्रप्रदेश एवं कामा पुलिस पर बदमाशों तथा करीब 60-70 पुरूष एवं महिलाओ ने लाठी-डण्डा, ईट-पत्थर एवं अवैध हथियार लेकर फायरिंग करने के साथ जानलेबा हमला कर ठगी की वारदात करने बाले बदमाशों को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया था।
डॉ कपूर पुलिस ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गैस गन एवं पम्प गन से फायर कर भीड को तितर बितर किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजरूद्वीन (21) मेव, हस्सन मेव (42), अति मौहम्मद मेव (48), अख्तर खान मेव (38), सद्दाम मेव (27), सोयब मेव (19) एवं सद्दाम मेव 22 साल निवासी ग्राम नंगला कुन्दन थाना जुरहरा जिला भरतपुर बताए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में अब तक देश के 10 राज्यों आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आसाम, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान एवं दिल्ली के लोगों के साथ ठगी की अनेकों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।