चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र मेंं पुलिस ने डेढ़ महीने पहले एक ऑटोमोबाईल व्यवसायी के घर हुई एक करोड़ की चोरी का पर्दाफाश करते हुए अजमेर निवासी चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि गत 25 जनवरी को शहर के प्रमुख ऑटोमोबाइल व्यवसायी अनूप धोका के तुलसी कॉलोनी स्थित आवास का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश एक किलो 350 ग्राम सोने के एवं 19 किलो 50 ग्राम चांदी के जेवरात सहित 24 लाख 50 हजार की नकदी चुराने ले गए।
शहर कोतवाली के पीछे महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई वारदात पुलिस के लिए चुनौती थी क्योंकि पीड़ित के आवास सहित आसपास के मकानों पर भी सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
तब वृत्ताधिकारी मनीष शर्मा ने खुद मामला अपने हाथ में लेकर कोतवाल तुलसी राम के नेतृत्व में 15 सदस्यों की टीम गठित करके चोरों करने वालों का पता लगा लिया।
उन्होंने अजमेर जिले के केकड़ी, सावर एवं भिनाय थाना क्षेत्र के निवासी रामलाल बागरिया, महेंद्र बागरिया, प्रधान बागरिया, रामनिवास बागरिया, कैलाश उर्फ काबा बागरिया एवं पप्पू बागरिया सहित चोरी का माल खरीदने वाले टोंक जिले के देवली निवासी महेश सोनी को गिरफ्तार करके उनसे 17 लाख की नकदी, एक किलो सोने एवं 15 किलो 800 ग्राम चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए।
उन्होंने बताया कि इन बदमाशों का ज्यादा आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है लेकिन पूछताछ में इन्होंने उदयपुर, दिल्ली, चैन्नई एवं अहमदाबाद में वारदातें करना स्वीकार किया है। सभी बदमाशों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जा रही है।