इस्लामाबाद। पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों के सोमवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित होने के बाद मंगलवार को सात अन्य क्रिकेटरों के कोरोना संक्रमित पाये जाने की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 10 पहुंच गयी है। सात संक्रमित खिलाड़ियों में फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भाटी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज शामिल हैं। कल पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी हैदर अली, हारिस राउफ और शादाब खान के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। सहायक स्टाफ के एक सदस्य मालिशिये मलंग अली भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
पाकिस्तान ने अगस्त में शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों को चुना है जिनमें से फिलहाल 10 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर 28 जून को रवाना होना है।
पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में अपनी सीरीज शुरू होने से पांच सप्ताह पहले पहुंचेगी ताकि वह ब्रिटिश सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर सके और 14 दिन क्वारंटीन में रह सके। पाकिस्तानी टीम को क्वारंटीन अवधि में डर्बीशायर में रुकना है जहां उसे अभ्यास की अनुमति होगी।
पीसीबी ने खिलाड़ियों का रावलपिंडी, कराची, लाहौर और पेशावर में टेस्ट किया था। पीसीबी ने बयान जारी कर बताया कि उसका मेडिकल पैनल इन सभी खिलाड़ियों के संपर्क में है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने घरों में आइसोलेशन में जाने की सलाह दे दी गयी है।
अन्य खिलाड़ियों आबिद अली, असद शफ़ीक़, अज़हर अली, बाबर आज़म, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक़, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफ़राज़ अहमद, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, सोहैल खान और यासिर शाह का टेस्ट नेगेटिव आया है।
जिन खिलाड़ियों का टेस्ट नेगेटिव आया है वे 24 जून को लाहौर में इकट्ठा होंगे और 28 जून को दौरे पर रवाना होंगे। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा कि इंग्लैंड दौरा निर्धारित है और खिलाड़ी कार्यक्रम के अनुसार रवाना होंगे।
शोएब मालिक, क्लिफ डीकन और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस का अभी टेस्ट नहीं किया गया है। पूर्व कप्तान शोएब मलिक अपनी पत्नी सानिया मिर्जा और बेटे से मिलने के बाद 24 जुलाई को इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ेंगे।
जो खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं, वे अभी दौरे से बाहर नहीं हुए हैं। कोरोना से उबरने के बाद वे इंग्लैंड रवाना होंगे और एक और टेस्ट से गुजरेंगे। पीसीबी ने पुष्टि की है कि खिलाड़ी पहले टेस्ट से पूर्व पांच टेस्ट से गुजरेंगे।
पाकिस्तान को अगस्त में लॉर्ड्स में पहला टेस्ट खेलना है जबकि अगले दो टेस्ट मेनचेस्टर और नाटिंघम में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज के बाद तीन टी-20 लीड्स, कार्डिफ और साउथम्टन में खेले जाएंगे।