बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज नौ लाख रुपये के इनामी सात नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक एलजीएस कमांडर और दो एलओएस डिप्टी कमांडर भी शामिल है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और सीआरपीएफ डी.जी कोमल सिंह के समक्ष इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने की इच्छा जाहिर की और आज सभी सात नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है।
समर्पण करने वाले नक्सलियों में अमित लेकाम निवासी नीलावाया थाना मिरतुर का एलजीएस डिप्टी कमांडर है, 303 रायफल चलाने में दक्ष लेकाम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 लाख का इनाम घोषित किया है। दूसरा नक्सली मड़कम शंकर है और तीसरा नक्सली ओयाम मोटू है। इन दोनों पर भी सरकार ने 3-3 लाख का ईनाम घोषित कर रखा है। इसके अलावा अन्य 4 नक्सलियों में मड़कम भीमा, मड़कमयोगा, मोहना, तामो हूँगा है। ये चारों नक्सली तीर-धनुष चलाने में माहिर है। सभी नक्सली बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के सरहदी इलाकों में कई बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके हैं।