Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
seven path sanchalan of rss in ajmer -अजमेर में सात जगह निकले आरएसएस के पथसंचलन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में सात जगह निकले आरएसएस के पथसंचलन

अजमेर में सात जगह निकले आरएसएस के पथसंचलन

0
अजमेर में सात जगह निकले आरएसएस के पथसंचलन

अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजयमेरू महानगर की ओर से विजयदशमी पर निकलने वाले मुख्य पथ संचलन से पहले रविवार को महानगर के विभिन्न नगरों के प्रमुख मार्गों से सात पथ संचलनों का आयोजन किया गया।

विभाग सह सम्पर्क प्रमुख निरंजन शर्मा ने बताया कि केशव नगर के दो संचलन सुबह 9 बजे से भक्तिधाम से आरम्भ हुए। दोनों संचलनों का 9.24 बजे पर बीकानेर मिष्ठान पर संगम हुा।इसके बाद आकाशवाणी कॉलोनी पर संचलन सम्पन्न हुआ।

इसी तरह दीनदयाल नगर का संचलन आरके पुरम कॉलोनी से सुबह 9.15 शुरू होकर 10.8 बजे पिंक गार्डन कोटडा पर समापन हुआ। पृथ्वीराज नगर का संचलन सुबह 9.30 बजे प्रकाश रोड से आरम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ उसी स्थान पर सम्पन्न हुआ।

स्वामी विवेकानन्द नगर का संचलन सुबह 9.30 बजे से शास्त्री नगर में सामुदायिक भवन से प्रारम्भ होकर जवाहर नगर, पुलिस लाइन, लोहाखान, नई बस्ती होता हुआ पुन: उसी स्थान पर आकर सम्पन्न हुआ।

संभाषचन्द्र बोस नगर का पथ संचलन रामगंज चौराहा से शाम 5.30 बजे आरम्भ हुआ तथा विभिन्न मार्गो से होता हुआ चन्द्रेश मन्दिर पर समापन सम्पन्न हुआ। माधव नगर का संचलन महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन धोला भाटा से शाम 5.40 से आरम्भ होकर तथा विभिन्न मार्गों से होकर पुन: महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन पर पहुंचा। संचलन में व्यवसायी, कर्मचारी विद्यार्थी, महाविद्यालय विद्यार्थी व प्रौढ स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

मुख्य संचलन आगामी 19 अक्टूबर को

19 अक्टूबर 2018 को मुख्य पथ संचलन निकाला जाएगा। इसके दो भाग प्रौढ व बाल होंगे। प्रथम पथ संचलन का मार्ग (10वीं व बड़ी कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी, व्यवसायी व कर्मचारीगण) जिसका मार्ग राजकीय मोईनिया विद्यालय (आरम्भ), क्लॉक टॉवर, कस्तूरबा अस्पताल, गांधी भवन चौराहा, चूड़ी बाजार प्रवेश, गोल प्याऊ, नया बाजार चौपड़, आगरा गेट (गणेश मन्दिर), नसियां जी, महावीर सर्किल, गंज गुरूद्वारा, दिल्ली गेट, धान मण्डी, दरगाह शरीफ, नला बाजार, मदार गेट, कवंडसपुरा, अपना बाजार होते हुए राजकीय मोईनिया इस्लामिया विद्यालय के मैदान पर समापन होगा।