अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजयमेरू महानगर की ओर से विजयदशमी पर निकलने वाले पथ संचलन से पूर्व 14 अक्टूबर रविवार को महानगर के विभिन्न नगरों के प्रमुख मार्गों से सात पथ संचलन निकलेंगे।
विभाग सह सम्पर्क प्रमुख निरंजन शर्मा ने बताया कि केशव नगर के दो संचलन सुबह 9 बजे से भक्तिधाम से आरम्भ होंगे। दोनों संचलन विभिन्न मार्गों से होते हुए 9.24 बजे पर बीकानेर मिष्ठान पर आकर मिलेंगे। यहां संगम के बाद आकाशवाणी कॉलोनी पर संचलन का समापन होगा।
इसी तरह दीनदयाल नगर का संचलन आरके पुरम कॉलोनी से सुबह 9.15 शुरू होगा तथा 10.8 बजे पिंक गार्डन कोटडा पर समापन होगा। पृथ्वीराज नगर का संचलन सुबह 9.30 बजे प्रकाश रोड से आरम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होकर लौट कर उसी स्थान पर समापन होगा।
स्वामी विवेकानन्द नगर का संचलन सुबह 9.30 बजे से शास्त्री नगर में सामुदायिक भवन से प्रारम्भ होकर कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से होकर पुन: उसी स्थान पर आकर समापन होगा।
संभाषचन्द्र बोस नगर का पथ संचलन रामगंज चौराहा से शाम 5.30 बजे आरम्भ होगा तथा विभिन्न मार्गो से होता हुआ चन्द्रेश मन्दिर पर समापन होगा। माधव नगर का संचलन महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन धोला भाटा से शाम 5.40 से आरम्भ होगा तथा विभिन्न मार्गों से होकर पुन: महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन पर समापन होगा। संचलन में व्यवसायी, कर्मचारी विद्यार्थी, महाविद्यालय विद्यार्थी व प्रौढ स्वयंसेवक भाग लेंगे।
मुख्य संचलन आगामी 19 अक्टूबर को
19 अक्टूबर 2018 को मुख्य पथ संचलन निकाला जाएगा। इसके दो भाग प्रौढ व बाल होंगे। प्रथम पथ संचलन का मार्ग (10वीं व बड़ी कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी, व्यवसायी व कर्मचारीगण) जिसका मार्ग राजकीय मोईनिया विद्यालय (आरम्भ), क्लॉक टॉवर, कस्तूरबा अस्पताल, गांधी भवन चौराहा, चूड़ी बाजार प्रवेश, गोल प्याऊ, नया बाजार चौपड़, आगरा गेट (गणेश मन्दिर), नसियां जी, महावीर सर्किल, गंज गुरूद्वारा, दिल्ली गेट, धान मण्डी, दरगाह शरीफ, नला बाजार, मदार गेट, कवंडसपुरा, अपना बाजार होते हुए राजकीय मोईनिया इस्लामिया विद्यालय के मैदान पर समापन होगा।
दूसरा बाल पथ संचलन का मार्ग राजकीय मोईनिया विद्यालय से आरम्भ होकर प्लाजा सिनेमा, झूलेलाल मन्दिर, हालानी दरबार, ठठेरा चौक, ऊसरी गेट, पद्म डेयरी, केसरगंज गोल चक्कर, डीएवी विद्यालय, केसरगंज पुलिस चौकी, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक तिराहे से पुनः राजकीय मोइनिया विद्यालय मैदान पर सम्पन्न होगा।