अलवर। राजस्थान के अलवर में रोडवेज के मत्स्य आगार के कैश रूम से डकैती करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने आज सात लोगों को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगार के गार्ड नंदलाल के पुत्र अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद अमित तथा एमआईए थाना क्षेत्र के केरवाजाट निवासी शैंकी, डेहरा शाहपुर निवासी भूप सिंह, शिवाजी पार्क निवासी कमल सिंह, रवि, मोनू एवं आकाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमित, भूप सिंह एवं कमल और इनकी साथी बड़ी लूट के फिराक में थे और अमित अपने पिताजी को आगार में खाना देने जाता था और वहां काफी पैसे जमा होने की बात अपने साथियों को बताने के बाद वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई।
उल्लेखनीय है कि ये आरोपी गत नौ दिसंबर की रात आठ बजे मत्स्य नगर आगर के केस रूम में घुसे और तमंचा दिखाकर कैश में रखे रुपए लूटने का प्रयास किया है लेकिन कर्मचारियों की समझदारी के कारण करीब 40 लाख रुपए लूटने से बच गए।