अंबाला । हरियाणा में अंबाला -चंडीगढ़ राजमार्ग पर आज सुबह भीषण हादसे में सात लोगों की मृत्यु हो गयी तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने आज यहां बताया कि ये लोग दो टवेरा गाड़ियों में सवार थे। घायलों में से चार की गंभीर हालत को देखते हुये पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया। मृतकों में तीन महिलायें ,दो बच्चे और दो ड्राइवर शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक टवेरा गाड़ी के खराब हो जाने के कारण दोनों गाडियों के ड्राइवर खराबी को चेक कर रहे थे इतने में पीछे से तेज रफ्तार आये अज्ञात वाहन ने दोनों ड्राइवरों को कुचल दिया तथा सडक किनारे खड़ी टवेरा गाडियों को दूर तक घसीटता ले गया। जिसके बाद इस हादसे में सात लोगो की मौत हो गयी। मारे गये सभी लोग चंडीगढ़ के रहने वाले थे ।ये चंडीगढ़ से मथुरा वृंदावन जा रहे थे।
घायल महिला रेनू ने बताया कि हादसे के समय वे सो रहे थे इसलिये उन्हें कुछ नही पता चला कि किस वाहन ने उनकी गाडियों को टक्कर मारी। जब उनकी आंख खुली तो सभी मदद के लिए चिल्ला रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा घायलों को इलाज के लिए सिविल हस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टर के अनुसार अंबाला सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत स्थिर है।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने घायलों को हालचाल जाना तथा बताया कि गाडियों में कुल 21 लोग सवार थे जिसमें से सात लोगो की मौत हो गयी तथा पांच लोगों का इलाज चल रहा है। जिस अज्ञात वाहन ने गाडियों को टक्कर मारी है उसे पकड़ने के लिए सीसीटीवी व क्राईम आफ सीन की टीम द्वारा मदद ली जा रही है।