Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लाओस में सोने की खुदाई के दौरान जमीन धंसने से 7 लोग लापता - Sabguru News
होम Headlines लाओस में सोने की खुदाई के दौरान जमीन धंसने से 7 लोग लापता

लाओस में सोने की खुदाई के दौरान जमीन धंसने से 7 लोग लापता

0
लाओस में सोने की खुदाई के दौरान जमीन धंसने से 7 लोग लापता

वियेनतिएन। दक्षिण पूर्वी एशियाई देश लाओस के शिएंग खुआंग प्रांत में सोने की खुदाई के दौरान जमीन धंसने से सात लोग लापता हो गए हैं।

स्थानीय दैनिक वियेनतिएन टाइम्स ने बुधवार को बताया कि यह घटना लाओस की राजधानी वियेनतिएन से लगभग 180 किलोमीटर उत्तर पूर्व में शिएंग खुआंग प्रांत में फुकौट जिले के चोई गांव में रविवार को हुई।

प्रांत के सूचना, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने अखबार को बताया कि एक महिला सहित सात लोगों का समूह 10 मीटर गहरी खुदाई कर चुका था, तभी जमीन धंसने से वे सभी लापता हो गए।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना से पहले लगातार कई दिनों तक बारिश होती रही थी जिसके कारण संभवत: जमीन नरम हो गयी थी। इसी वजह से खुदाई करते ही जमीन धंस गई।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासियों को सात लापता लोगों के शवों का पता लगाने में मदद करने को कहा गया है। माना जा रहा है कि सभी सात लोग जिंदा दफन हो गए हैं। उन्होंने आगाह किया कि बारिश के मौसम में जमीन की खुदाई करते समय लोगों को सावधान रहना चाहिए।

गौरतलब है कि हर साल भारी बारिश के बाद पहाड़ी उत्तरी प्रांतों में भूस्खलन होता है, जिससे सड़कों, खेत और घरों को नुकसान होता है। बारिश के मौसम में यहां हमेशा भूस्खलन होते हैं।