कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में एक नवजात बच्चे का औपचारिक रूप से नामकरण भी नहीं हुआ कि उसे आज जांच के बाद कोरोनवायरस से संक्रमित घोषित कर दिया गया।
चिकित्सा विभाग की ओर से आज शाम राजस्थान के कोटा में जिन 39 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है, उनमें कोलीपाड़ा का एक पांच दिन का नवजात शिशु भी शामिल है। संभवत कोटा में यह पहला ऐसा मामला है जब इतनी कम आयु का नवजात शिशु कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
इस बारे में कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने आज शाम श्यूनीवार्ताश् को बताया कि इस केस की स्टडी की जा रही है। इस बारे में अभी तत्काल विस्तार से बता पाना मुश्किल है, लेकिन केस हिस्ट्री की भी जांच की जाएगी। उसके बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा। फिलहाल शिशु का उपचार किया जा रहा है।
आज शाम मिली रिपोर्ट में इस नवजात शिशु के अलावा कोटा के महावीर नगर की पांच, कमला उद्यान कुन्हाड़ी की 8 वर्षीय और विवेकानंद नगर की 12 वर्षीय बालिकाएं भी कोरोना से संक्रमित मिली है।