Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
असम में बारिश के कारण बाढ़ में 7 लोग लापता, रेल सेवा प्रभावित
होम Northeast India Assam असम में बारिश के कारण बाढ़ में 7 लोग लापता, रेल सेवा प्रभावित

असम में बारिश के कारण बाढ़ में 7 लोग लापता, रेल सेवा प्रभावित

0
असम में बारिश के कारण बाढ़ में 7 लोग लापता, रेल सेवा प्रभावित
Seven reported missing in Assam floods, train service affected
Seven reported missing in Assam floods, train service affected
Seven reported missing in Assam floods, train service affected

गुवाहाटी। असम में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ से दीमा हासाओ जिले के माइबोंग में सात लोग और पांच डम्पर के लापता होने की रिपोर्टें हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए इस्तेमाल में लाए जा रहे डंपर बाढ़ के पानी में बह गए है। डम्परों के सात चालक और नाविक के लापता होने की रिपोर्ट है। आशंका है कि वे कालाचंद नदी में आई बाढ़ में बह गए।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि लगातार बारिश के मद्देनजर उत्तर पूर्व रेलवे ने असम के चार यात्री रेलों को रद्द कर दिया है। लुमडिंग- बादरपुर पहाडी स्टेशन पर सुबह छह स्थानों पर ट्रेनों का संचालन स्थगित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रेल यातायात बहाली का प्रयास जारी है तथा तीन स्थानों पर रेलों के मार्ग में परिवर्तित किया गया है।

कार्बी एंग्लोंग जिले हावडाघाट पर एक निर्माणधीन बांध बाढ़ के पानी में बह गया। दक्षिण जिले के हालिकांडी और करीमगंज में बाढ़ के पानी का स्तर बढ़ने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। राज्य के उत्तरी हिस्से में भयंकर बाढ़ और भारी बारिश की रिपोर्टें हैं।