मेक्सिको सिटी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा है कि वेनेजुएला और उत्तर कोरिया के बीच सैन्य और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग को लेकर कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं।
मादुरो ने सोमवार को टि्वटर पर एक संबोधन में कहा, “वेनेजुएला के राष्ट्रीय संविधान सभा (एएनसी) के अध्यक्ष डायोसाडो कैबोलो ने अभी-अभी मुझे सूचित किया कि उत्तर कोरिया के साथ तकनीक, उद्योग, सैन्य के क्षेत्र में सहयोग को लेकर समझौते हुए हैं।”
वेनेजुएला के नेता ने कहा कि उनका देश कृषि और खाद्य उद्योग में भी उत्तर कोरिया के साथ सहयोग कर रहा है।
वर्तमान में वेनेजुएला का प्रतिनिधिमंडल संबंधों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पूर्वी एशिया के दौरे पर है जिसका नेतृत्व कैबेलो कर रहे हैं। पिछले हफ्ते इस प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर कोरिया का दौरा किया और इस दौरान कैबेलो ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को मादुरो का एक पत्र भी सौंपा।
मादुरो ने वेनेजुएला के खिलाफ यूरोपीय संघ और अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच वेनेजुएलाई अधिकारियों के उत्तर कोरिया दौरे की सोमवार को सराहना की।