Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Several BJP leaders including Modi, Shah to come to Rajasthan on an electoral tour-मोदी, शाह सहित कई भाजपा नेता आएंगे चुनावी दौरे पर राजस्थान - Sabguru News
होम Headlines मोदी, शाह सहित कई भाजपा नेता आएंगे चुनावी दौरे पर राजस्थान

मोदी, शाह सहित कई भाजपा नेता आएंगे चुनावी दौरे पर राजस्थान

0
मोदी, शाह सहित कई भाजपा नेता आएंगे चुनावी दौरे पर राजस्थान

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई भाजपा नेता सोमवार से चुनावी दौरे पर राजस्थान आएंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने रविवार को बताया कि छब्बीस नवम्बर को मोदी फिर चुनावी दौरे पर आएंगे और इस दौरान वह पूर्वाह्न ग्यारह बजे भीलवाड़ा में, अपराह्न 12.50 बजे डूंगरपुर के आसपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित बैणेश्वर धाम में एवं अपराह्न 3.15 बजे कोटा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मोदी ने रविवार को अलवर में चुनाव प्रचार के लिए अपनी शुरुआत करते हुए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया। कटियार ने बताया कि 26 एवं 27 नवम्बर को राजनाथ सिंह का राज्य में चुनावी दौरा रहेगा। सिंह सोमवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे धौलपुर जिले की राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे।

इसके पश्चात अपराह्न 12.20 बजे बसेड़ी में, 2.30 बजे जयपुर की विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के पावटा एवं शाम 4.10 बजे आमेर विधानसभा के ग्राम मानपुरा माचेड़ी में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा रात्रि विश्राम जयपुर में करेंगे।

इसके बाद सिंह 27 नवम्बर को प्रातः दस बजे बजे जयपुर स्थित होटल मैरिएट में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात जयपुर से झुंझुनूं जिले के खेतड़ी के लिए रवाना होंगे जहां पूर्वाह्न 11.20 बजे, अपराह्न 1.30 बजे नोखा (बीकानेर) में, सायं चार बजे जैसलमेर में आयोजित आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

कटियार ने बताया कि शाह मंगलवार को राज्य के जालौर, सिरोही, पाली एवं उदयपुर में चुनावी दौरा करेंगे। अमित शाह सुबह 11.05 बजे जालौर जिले के जालौर स्टेडियम में, दोपहर 12.35 बजे सिरोही जिले के पवेलियन में, दोपहर 2.25 बजे पाली जिले के सूरजपोल में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात् शाम 4.20 बजे उदयपुर जिले में आयोजित रोड़ शो के कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रस्थान करेंगे।

इसी तरह केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली 27 नवम्बर को सुबह 9.30 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11.00 बजे जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 26 एवं 27 नवम्बर को राजस्थान में चुनावी दौरा करेंगे। योगी 26 नवम्बर को सुबह 10.10 बजे नागौर जिले के मकराना में, पूर्वाह्न 11.35 बजे सीकर जिले के फतेहपुर, अपराह्न 1.20 बजे चूरू जिले के रतनगढ़ में, 2.30 बजे बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ शाम 4.25 बजे जैसलमेर जिले के पोकरण में आयोजित आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा रात्रि विश्राम पोकरण में करेंगे।

इसके बाद वह मंगलवार सुबह 9 बजे पोकरण से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11.5 बजे अलवरे जिले के तिजारा में, दोपहर 12.10 बजे भरतपुर जिले के नगर में, 1.10 बजे अलवर जिले के रामगढ़ में, अपराह्न 2.10 बजे मालाखेड़ा, अपराह्न 3.10 बजे थानागाजी, शाम 4.20 बजे जयपुर जिले की आमेर विधानसभा क्षेत्र के जालसू में आयोजित आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे बीकानेर जिले की लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में स्थित नापासर में, दोपहर 12.20 बजे खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में स्थित छतरगढ़, अपराह्न 1.30 बजे श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित रावला में, 3.20 बजे हनुमानगढ़ जिले की संगरिया विधानसभा क्षेत्र के टिब्बी में, शाम 4.45 बजे पीलीबंगा में, शाम 6.15 बजे श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।