अजमेर। कोरोना महामारी काल में पीडितों की सेवा में जुटी सेवाभारती की अजमेर ईकाई अब आयुष 64 औषधि कोरोना संक्रमित के घर तक निशुल्क उपलब्ध कराएगी।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्त निकाय गौ सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार की गई आयुष 64 औषधि का वितरण प्रारंभ कर दिया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी ने बताया कि गुरुवार को अजमेर के 11 केंद्रों पर आयुष 64 औषधि का वितरण शुरू हो गया है। आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार की गई आयुष 64 औषधि कोरोना रोगियों को सेवा भारती के कार्यकर्ता घर तक निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे।
इसके लिए अजमेर शहर को 11 केंद्रों में विभाजित कर प्रत्येक केंद्र पर कार्यकर्ता और उनकी टीम को जिम्मेदारी दी गई है। यह औषधि एसिंप्टोमेटिक माइल्ड एवं मॉडरेट होम आइसोलेट कोविड-19 रोगियों के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान उपरांत प्रमाणित आयुर्वेदिक औषधि है।
अजमेर शहर में रामगंज, दिग्गी बाजार, गंज, हरीभाऊ उपाध्याय नगर, वैशाली नगर, शास्त्री नगर पुलिस लाइन कुंदन नगर क्षेत्र नगरा बिहारीगंज सेठी कॉलोनी समेत 11 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां रोगी के परिचित भी पहुंचकर निशुल्क आयुष 64 औषधि प्राप्त कर सकते हैं।
परबतपुरा स्थित पर्वत ईश्वर महादेव मंदिर में केंद्र का उद्घाटन करते हुए शिव लहरी ने समाज सेवा में जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मानवता की सेवा के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक धर्मराज सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस प्रकार प्राप्त कर सकेंगे औषधि
रोगी के परिवार या परिचित व्यक्ति को रोगी का नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, आरटी पीसीआर टेस्ट की दिनांक, कोरोना से संबंधित लक्षण, उम्र आदि की जानकारी केंद्रों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करानी होगी। इसबे बाद औषधि प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा कार्यकर्ता भी रोगी की सूचना प्राप्त होने पर उनके घर तक यह औषधि पहुंचाएंगे।
औषधि सेवन का तरीका
आयुष मंत्रालय के अनुसार एसिंप्टोमेटिक और माइल्ड रोगी 22 टेबलेट गुनगुने पानी के साथ भोजन के पश्चात सुबह और शाम 20 दिनों तक ले सकते हैं।
मॉडरेट रोगी उक्त औषधि को सुबह दोपहर और शाम भोजन के पश्चात गुनगुने पानी के साथ दो दो टेबलेट 20 दिनों तक ले सकते हैं।
रोगी जो भी औषधि अपने चिकित्सक की सलाह पर ले रहा है उन दवाओं के साथ-साथ आयुष 64 टेबलेट का सेवन कर सकता है।
औषधि सेवन के पश्चात यदि कोई समस्या है तो वह निम्न हेल्पलाइन 0141-2631516 नंबर पर संपर्क कर सकता है।
यदि रोगी के लक्षणों में लगातार वृद्धि हो रही हो ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा हो सांस लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही हो तो वह रोगी तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।