Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सेवा भारती अजमेर ने जरूरतमंदों को प्रदान किए 11 चौपहिया हाथ ठेले - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सेवा भारती अजमेर ने जरूरतमंदों को प्रदान किए 11 चौपहिया हाथ ठेले

सेवा भारती अजमेर ने जरूरतमंदों को प्रदान किए 11 चौपहिया हाथ ठेले

0
सेवा भारती अजमेर ने जरूरतमंदों को प्रदान किए 11 चौपहिया हाथ ठेले

अजमेर। अखिल भारतीय सेवा भारती स्वावलंबन योजना के अंतर्गत सेवा बस्ती के आर्थिक रूप से पिछड़े व वंचित लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सेवा भारती समिति अजमेर ने रविवार को 11 चौपहिया हाथ ठेले उपलब्ध कराए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन ने विधिवत रूप से एक ठेले की वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा कर लाभार्थी को सौंपा। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को स्वावलंबन के विषय में मार्गदर्शन दिया व सेवा भारती के इस नेक कार्य की प्रशंसा की। जैन ने समाज के जरूरतमंद वर्ग के प्रति अपनत्व का भाव रखते हुए सभी से सहयोग का आग्रह किया ताकि स्वावलंबन आयाम सतत चलता रहे।

स्वावलंबन आयाम अभियान का लक्ष्य जरूरतमंदों को स्वावलंबी, स्वाभिमानी, आत्मनिर्भर बनाना है जिससे वे आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ बनें। इसके अलावा सेवा बस्ती के तीन ऐसे परिवारों को जो कि बेहद मुश्किल हालातों में रह रहे हैं तथा जिनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल खराब है उन परिवारों को सेवा भारती की ओर से एक माह की राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई।

सेवा भारती के स्वावलंबन के कार्यक्रम के मौके पर सेवा भारती प्रांत सह मंत्री मोहनलाल खंडेलवाल, विभाग प्रचारक धर्मराज, सेवा भारती प्रांत महिला संयोजिका रजनी बघेल, आरएसएस विभाग व्यवस्था प्रमुख श्याम बिहारी शर्मा, सेवा भारती विभाग मंत्री प्रदीप, सेवा भारती महानगर अध्यक्ष मोहन यादव, महानगर मंत्री विकास पाराशर, जिला अध्यक्ष हरदेव सिंह रावत, जिला मंत्री चंद्रशेखर, जिला उपाध्यक्ष भुनेश्वर मिश्रा, महानगर उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, महानगर कोषाध्यक्ष अमरीश अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष मदन खंडेलवाल, बीरम सिंह, सुरेश शर्मा, दिनेश जैन, बलजीत सिंह कटियार, राजेन्दर शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के एडवोकेट शशि प्रकाश इंदौरिया, राष्ट्र सेविका समिति की पुष्पा खंडेलवाल, मनीषि इंदौरिया, लीलामणि, दीपिका शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।