अजमेर। सेवा भारती अजमेर महानगर ने सोमवार को सेवा बस्तियों में वंचित बच्चों के बीच उपहार, खाद्य सामग्री वितरित कर रक्षाबंधन पर्व मनाया।
शहर की इंदिरा कॉलोनी, दातानगर तथा पंचशील लोहार बस्ती में अलग अलग आयोजन कर सेवा भारती के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने रक्षाबंधन पर्व के उपलकक्ष्य में 250 से अधिक भैया बहनों को गणवेश, मास्क, बिस्किट, फ्रूट, स्टेशनरी, होम्योपैथिक प्रतिरक्षा बढ़ाने की दवाई आदि का वितरण किया।
इस मौके पर सेवा भारती चित्तौड प्रान्त के सहमंत्री मोहनलाल खंडेलवाल ने बच्चों से कई रोचक प्रश्न भी पूछे तथा सही उत्तर देने पर उन्हें शैक्षणिक उपहार प्रदान किया। मौके पर मौजूद बच्चों तथा उनके अभिभावकों को राष्ट्र रक्षा का संकल्प कराया गया।
कोरोना महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखने की बाध्यता को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे को रक्षा सूत्र नहीं बांधे गए। इस अवसर पर विभाग व्यवस्था प्रमुख श्याम बिहारी शर्मा, सेवा भारती अजमेर महानगर मंत्री विकास पाराशर, महानगर अध्यक्ष मोहन लाल यादव, मदनलाल खंडेलवाल, सेवा भारती अजमेर महानगर महिला संयोजिका सीमा पाराशर,ह सह संयोजिका रोहिणी नातू समेत कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।