Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सेवा भारती ने दिल्ली में शुरू किया चेतना एवं स्वास्थ्य प्रहरी अभियान - Sabguru News
होम India City News सेवा भारती ने दिल्ली में शुरू किया चेतना एवं स्वास्थ्य प्रहरी अभियान

सेवा भारती ने दिल्ली में शुरू किया चेतना एवं स्वास्थ्य प्रहरी अभियान

0
सेवा भारती ने दिल्ली में शुरू किया चेतना एवं स्वास्थ्य प्रहरी अभियान

नई दिल्ली। कोरोना के नए स्वरुप ओमिक्रोन के संक्रामक होने से संभावित लहर की संभावना के मद्देनजर लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी संस्था सेवा भारती ने दिल्ली में चेतना एवं स्वास्थ्य प्रहरी के नाम से दो अभियान शुरू किए हैं।

सेवा भारती ने सोमवार को इस विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के विरुद्ध चेतना अभियान के अंतर्गत जनजागरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर काडा वितरण, मास्क वितरण, हैंड सेनिटेशन, टेम्प्रेचर गन से शरीर का तापमान नापने आदि का कार्य सेवा भारती के माध्यम से प्रारंभ किया गया है।

‘मास्क नहीँ तो टोकेंगे, कोरोना का हम रोकेंगे’ के नारे और विभिन्न तरह के पोस्टर, पत्रक व सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा भी सेवा भारती के कार्यकर्ता कोरोना के विरुद्ध जागरूकता का अभियान चला रहे हैं। सेवा भारती द्वारा रेलवे स्टेशन, प्रमुख बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन तथा अधिक भीड़ भाड़ वाले बाजारों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सेवा भारती ने एक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की है। साथ ही छह एम्बुलेंस, पांच मेडिकल वेन, एक हॉस्पिटल, दो डायग्नोस्टिक केंद्र, 22 मेडिकल डिस्पेंसरी को कोरोना से लड़ने के लिए सक्रिय कर दिया है। इसके अलावा सेवा भारती ने दिल्ली में आठ आइसोलेशन सेंटर्स को भी प्रारंभ करने की तैयारी कर रही है। इन सेंटर्स पर 200 ऑक्सीजन व 300 सामान्य बिस्तर उपलब्ध रहेंगे।