जयपुर। आपराधिक गतिविधियों से स्वयं तथा समाज की सुरक्षा के लिए युवतियों को सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स तथा सुरक्षा उपकरणों व मुसीबत के समय किए जाने वाले उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए सेवा भारती की ओर से अभियान चलाया जाएगा। अभियान को अस्मिता स्वयं रक्षा मिशन नाम दिया गया है।
सेवा भारती महिला मण्डल प्रमुख अनिल शुक्ला ने बताया की संस्था की ओर से पूरे साल अस्मिता स्वयं रक्षा मिशन चलाया जाएगा जिसका आगाज शुक्रवार दोपहर 12 बजेे आदर्श विद्या मंदिर अंबाबाड़ी में किया गया। जुडो कराटे एक्सपर्ट्स, फिजिकल ट्रेनिंग, डॉक्टरऑन हाइजीन, मिमिक्री नाटिका आदि के जरिए प्रशिक्षण का सिलसिला लगातार चलेगा। इसमें युवतियों के लिए एक सुरक्षा सेल बनाई गई हैं जो युवतियों को सुरक्षा मामलों में सहयोग प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम संयोजक कृष्णा बागड़ा व सीमा दया ने बताया कि आधुनिकता की परिकल्पना यह हैं कि हम 100 फीसदी सुरक्षित हों और उसके लिए जयपुर महानगर व राजस्थान के सभी 33 जिलों में यह अभियान साल भर चलाया जाएगा। इसके जरिए बढ़ती अपराधिक गतिविधियों से निपटा जा सकेगा। शिखा पारीख, सिमरन मेहता, कृष्णा कुमारी बच्चों को मुष्ठि प्रहार, नासिका प्रहार आदि क्रियाएं सिखाएंगी।